नव वर्ष पर सोशल मीडिया पर शुभकामना और पिकनिक स्पॉट हुए गुलजार…..
सरायकेला : 1 जनवरी पर नए वर्ष की शुभकामना के साथ खुशियां मनाने के लिए क्षेत्र के लगभग सभी पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही। जगह जगह लोग अपने परिवार एवं परिजनों तथा दोस्त साथियों के साथ पिकनिक मनाते नजर आए। नव वर्ष पर लोग अपने परिवार सगे संबंधियों और दोस्तों के साथ गेट टूगेदर होकर साल भर की थकान एवं परेशानियों को भुलाकर जमकर खुशियां मनाई।
पिकनिक मनाने आए हुए कुछ लोगों का कहना था कि कभी कोरोना काल में हंसना ही भूल गए थे। उन सभी के दिलो-दिमाग में कोरोना का भय अपना जगह बना चुका था। लेकिन आज के इस पिकनिक गेट टूगेदर पार्टी में उन सब ने सारी टेंशन को भुलाकर दिल खोलकर इसका आनंद लिया। 1 जनवरी पर जहां पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। वहीं शहर की सड़कें सुनसान नजर आई। आए दिन शहर के जिस मार्केट में लोगों की भीड़ लगा करती थी उन जगहों पर आज सन्नाटा पसरा रहा। इसके अलावा देर रात से ही नए साल के स्वागत की तैयारी होती रहे। कहीं पटाखे चलाकर तो कहीं दोस्तों के साथ मिलकर लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामना देते रहे। साथ ही फेसबुक एवं व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर नववर्ष की शुभकामनाएं देने का दौर देर रात तक जारी रहा।
