मंगलवार को जिले में मिले 14 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस हुए 30.
सरायकेला। जिले में कोरोना के प्रसार में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसके तहत मंगलवार को जिले में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया है कि मंगलवार को कुल 1358 सैंपल का जांच ट्रुनेट एवं आरटी पीसीआर द्वारा किए जाने पर 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिनमें से गम्हरिया से 6, चांडिल से एक, नीमडीह से एक, सरायकेला से एक, खरसावां से एक, राजनगर प्रखंड से एक और सदर अस्पताल के जांच सेंटर से तीन शामिल है। उन्होंने बताया कि व्याकरण के तहत जिले में 8963 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 15 प्लस के 1812 को पहला टीका, एटीन प्लस के 2142 को पहला टीका और 3662 को दूसरा टीका, 45 प्लस के 396 को पहला टीका एवं 951 को दूसरा टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 938299 टीकाकरण किया जा चुका है।
Related posts:
Ranchi News : डार्क होर्स पेरतोल की टीम आर्मी की टीम इंडियन वारियर को हराकर पहुंची फाइनल में....
SARAIKELA : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी की नफरत छोड़ो भ...
बलरामपुर में बीते 1 फरवरी को 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आकर घायल की इलाज के दौरान...