Advertisements

मकर संक्रांति पर डूब स्नान को लेकर शंभू मंडल ने घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य शुरू करवाया….
सरायकेला। मकर संक्रांति टुसू पर्व पर होने वाले पवित्र डूब स्नान को लेकर तैयारियां की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता शंभू मंडल ने कोलाबीरा नहर में सीढ़ी निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर तड़के प्रातः से होने वाले डूब स्नान पर श्रद्धालुओं को जल क्षेत्र में उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए कोलाबीरा नहर के घाट क्षेत्र पर सीढ़ियों का निर्माण करवाया जा रहा है। ताकि मकर स्नान के लिए पहुंचने वाले महिला, बच्चे एवं बुजुर्गों सहित सभी श्रद्धालुओं को जल क्षेत्र तक स्नान के लिए सुविधा हो सके।
Related posts:
