प्रताड़ित मां को लेकर बेटे ने एसटी एससी थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत….
सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत रंगामटिया गांव की बनेरडीह टोला डायन बिसाही का मामला सामने आया है। जहां 65 वर्षीय शांति देवी को डायन कह कर प्रताड़ित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई। गांव के कुछ लोगों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता को उनका पुत्र दशरथ कालिंदी लेकर सरायकेला के एससी एसटी थाना पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है। डायन प्रताड़ना से प्रताड़ित 65 वर्षीय शांति देवी के पुत्र दशरथ कालिंदी ने बताया कि उनकी मां को कुछ लोगों द्वारा डायन कह कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विवेक महतो का पिता काफी दिनों से बीमार है। ऐसे में उन सभी को यह लगता है कि उनकी मां के कारण ही वह बीमार हैं। ऐसे में विवेक महतो उनकी मां निशा देवी तथा उनकी बहन फुल कुमारी देवी द्वारा गांव वालों को यह कहा जा रहा है कि इसी के कारण उनके पिता बीमार हैं तथा यह डायन करके सारे गांव को खत्म कर देगी। इसलिए उसे मारपीट कर यहां से भगाना होगा। इसको लेकर उन लोगों ने उनकी मां पर हमला भी किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि जल्द इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो। उधर इस पूरे मामले पर एससी एसटी थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान जारी है। अभी पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है।अनुसंधान के बाद दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।