Spread the love

10 टन चोरी की सरिया के साथ ट्रक मालिक को राजनगर पुलिस ने बिहार के गया

जिले से किया गिरफ्तार……

सरायकेला। रुंगटा माइन्स से लोड होकर पटना जाने के लिए निकली 29 टन सरिया के चोरी होने के मामले में राजनगर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। इसके तहत राजनगर पुलिस ने बिहार के गया जिला के डोभी में छापामारी कर ट्रक मालिक अखिलेश कुमार को चोरी गए करीब 10 टन सरिया के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया है कि पटना स्टील ट्रेडर्स में काम करने वाले रविकांत पांडेय की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया है कि लिखित शिकायत के आधार पर एक टीम गठित कर मामले का अनुसंधान किया गया। शिकायत में रविकांत द्वारा बताया गया कि उनका 29 टन सरिया रुंगटा माइन्स से ट्रक गाड़ी संख्या बीआर 02 जीबी- 0401 में लोड होकर पटना जाने के लिए निकला था। लेकिन बीच रास्ते में ही गायब कर दिया गया। लिखित शिकायत के आधार पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार के गया जिला के डोभी स्थित आवास पर छापामारी कर ट्रक मालिक अखिलेश कुमार को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 10 टन सरिया भी बरामद किया गया। बाकी के सरिया को अखिलेश ने अपने नवनिर्मित मकान में लगाने की बात स्वीकारी है। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुणाल एवं सहायक अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।

Advertisements

You missed