सदर अस्पताल में 93 लाख की लागत के दो बड़े लिफ्ट और
6 बेडों अत्याधुनिक आईसीयू का हुआ शिलान्यास……
सरायकेला। सौगातो भरे शनिवार के दिन जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में भी सौगात का दिन रहा। इसके तहत सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा 6 बेडों वाले विश्वस्तरीय आईसीयू वार्ड का शिलान्यास किया गया। बताया गया कि गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड गेल के सीएसआर फंड से 38 लाख की लागत से 1 महीने में उक्त आईसीयू वार्ड जिले वासियों के लिए बंन कर तैयार हो जाएगी।
इसी क्रम में सदर अस्पताल में ही मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा 5500000 की लागत से दो बड़े लिफ्ट के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार बेहद संजीदा है। और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
https://youtu.be/mtNI_XtgJvc
सरायकेला-खरसावां का सदर अस्पताल अब और अत्याधुनिक होगा. नये साल में लोगों को सौगात राज्य के परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन दिया.देखे खबर …
मौके पर उपस्थित उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि विश्व स्तर की 6 आईसीयू बेड वाली वार्ड जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जहां इमरजेंसी के मरीजों को त्वरित और अत्याधुनिक इलाज मिल पाएगा। इसी प्रकार सदर अस्पताल में लिफ्ट के लग जाने से मरीजों को लाने ले जाने में काफी सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास और स्वास्थ्य मंत्री के पहल पर जल्द ही जिले में एक सौ बेड का एक अत्याधुनिक अस्पताल बनने जा रहा है। जिसके लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया की जा रही है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सहित सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद रहे।