आदिवासी कुड़मी समाज ने की सामाजिक बैठक …..
सरायकेला। सरायकेला स्थित मौसी बाड़ी में आदिवासी कुड़मी समाज एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष प्रसनजीत महतो की मुख्य उपस्थिति में समाज की एकजुटता पर चर्चा की गई। साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाने और शिक्षा का अलख जगाने तथा नशा पान से दूर रहने जैसे विषयों पर सामाजिक जागरूकता चलाए जाने का निर्णय लिया गया। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया गया उक्त बैठक में मनोहर महतो, संतोष महतो, जिला अध्यक्ष मनोज महतो, रूद्र प्रताप महतो, राजाराम महतो, दिलीप महतो, गौरी शंकर महतो, सत्य प्रकाश महतो, प्रदीप महतो, अजय महतो सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
