Spread the love

सांसद की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक…….

सरायकेला। सांसद गीता कोड़ा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त अरवा राजकमल सहित उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इसके तहत दुर्घटना रहित क्षेत्र में साइनेज बोर्ड लगाए जाने और बड़ा जूरिया बीएसएनल ऑफिस के पास कृपया धीरे चलाएं जैसे स्लोगन बोर्ड एवं अन्य आवश्यक बोर्ड लगाने तथा अन्य दुर्घटना संभावित स्थल पर आवश्यकतानुसार साईनेज बोर्ड लगाए जाने का निर्णय लिया गया। जीएआरडीसीएल को स्ट्रीट लाइट मरम्मती का लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। एवं ट्री रेडियम लगाने के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए गए।

सभी ब्लैक स्पॉट पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी ब्लैक स्पॉट को सूची से हटाए जाने पर चर्चा किया गया। उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि खरसावां, चौका, चांडिल एवं कांड्रा जैसे 5 जगहों पर जांच कर 40 केस रजिस्टर किए गए हैं। मौके पर उपायुक्त ने अवैध शराब बिक्री करने वाले सड़क किनारे के ढाबों का जांच करने का निर्देश दिया। जिससे ड्रंक एंड ड्राइव के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उपायुक्त ने दोनों अनुमंडलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी हिट एंड रन के लंबित मामलों की प्राथमिकी सूची के अनुसार अपने-अपने अनुमंडल में आने वाले प्रतिवेदन की जांच कर पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने के संबंध में कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने आदेश दिया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित सघन जागरूकता अभियान चलाया जाए। और जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन से स्कूल परिवेश में प्रवेश नहीं करें।

उपायुक्त ने पुलिस निरीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि डीएल सस्पेंशन के आंकड़ों को बढ़ाया जाए। और सघन जांच करते हुए ओवरस्पीडिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव जैसे मामलों में कमी लाई जा सके। आदित्यपुर नगर निगम को स्लाइडिंग बैरिकेड उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। और स्वास्थ्य विभाग को घायलों के उचित उपचार तथा सुचारू रूप से एंबुलेंस सेवा बाल करने के निर्देश दिए गए। सांसद द्वारा कहा गया कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बैरिकेडिंग पर लगे रेडियम और पेंट टीका हो चुके हैं। इसलिए पुलिस बैरिकेडिंग पर लगे रेडियम, पेंट एवं साईनेज बोर्ड की सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश उन्होंने दिए। संसद में आदित्यपुर नगर निगम को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाए।

Advertisements

You missed