उपायुक्त ने की जिला उद्योग केंद्र से संबंधित बैठक…….
सरायकेला – उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक शंभू शरण बैठा द्वारा प्रायोजित योजना स्कीम फॉर फार्मलाइजेशन ऑफ माइक्रोफूड इंटरप्राइज किस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इस योजना का मूल उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के सूची खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की क्षमता को बढ़ाना और वर्तमान कार्यरत सूची खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों एवं एसएचजी तथा कोऑपरेटिव को बढ़ावा देना है। उपायुक्त ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के द्वारा जिले को उद्योग के क्षेत्र में चिरौंजी, इमली एवं हल्दी जैसे उत्पादों के द्वारा लोगों को विभिन्न अवसर भी प्राप्त होंगे, जिससे उन्हें व्यापार के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में बैंक द्वारा दिया गया सहयोग काफी सराहनीय है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजुर, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई सुजाता कुजूर, एलडीएम बिरेन सीत एवं डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य उपस्थित रहे।