एक दिवसीय रक्तदान महाशिविर में 34 यूनिट ब्लड का
हुआ कलेक्शन……
सरायकेला। अपनी स्वर्गीय माता एवं स्वर्गीय पिता की स्मृति में प्रिंस केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट कॉस्मेटिक्स एंड ऑप्टिकल के तत्वाधान प्रथम एकदिवसीय रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया। आयोजक नीलेश राजा एवं योगेश राजा द्वारा आयोजित उक्त रक्तदान महाशिविर में सरायकेला ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अर्धेन्दु कुमार सिंह, एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी द्वारा कुल 34 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया। मौके पर ब्लड बैंक सरायकेला की टीम द्वारा लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक करते हुए ब्लड डोनेशन के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई।
