D.El.Ed की रिजल्ट जारी करने को लेकर प्रशिक्षुओं ने
किया मुख्यमंत्री को ट्वीट….
सरायकेला : ओपन यूनिवर्सिटी से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण डीएलएड कर रहे छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर दो सत्र 2016-18 एवं 2018-20 के फाइनल रिजल्ट को जारी करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि 2 वर्ष का प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण सत्र 2018- 20 की फाइनल परीक्षा 10 पेपर की हुई जो मात्र 3 दिन के अंदर ले ली गई, जो कभी भूतकाल में ऐसा नहीं हुआ था. सरकार द्वारा जितनी आनन-फानन में परीक्षा ली गई उतनी ही फाइनल रिजल्ट देने में देर की जा रही है. उनका कहना है कि 2 वर्ष में पूर्ण होने वाला कोर्स का 4 साल में भी रिजल्ट नहीं हो पाया है जिसके कारण छात्र किसी भी राज्य के स्टेट और सीटेट की परीक्षा से वंचित रह जा रहे हैं. अब जब झारखंड में 26 हजार प्राथमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है लेकिन शिक्षक प्रशिक्षण का रिजल्ट नहीं हो पाने से सभी छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता दिख रहा है. इसलिए सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री के ट्विटर के माध्यम से फाइनल रिजल्ट अविलंब जारी करने की मांग की है।