शिशु पंजी को लेकर संकुल साधन सेवियों को दिया गया
प्रशिक्षण…..
सरायकेला। शिशु पंजी अपडेशन कार्य डहर ऐप के माध्यम से करने को लेकर सरायकेला प्रखंड के संकुल साधन सेवियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डहर ऐप के माध्यम से शिशु पंजी अपडेशन करने के लिए आउट ऑफ स्कूल एवं ड्रॉपआउट बच्चों की विषय में जानकारी दी गई। बताया गया कि 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का शिशु पंजी किया जाना है। बैठक में एमआईएस राहुल घोष, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी, संकुल साधन सेवी कालीपद महतो, संचिता महतो, ब्रजेंद्र ऋषि, हृदयानंद महतो, महेश प्रसाद महापात्र, राजेंद्र नंदा, गणेश कुमार महतो, राजकुमार प्रधान एवं प्रदीप कुमार प्रधान मौजूद रहे।
