प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण के लिए
प्रधानाध्यापकों को दिया निर्देश।
सरायकेला: जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना की टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है, इसी के संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने प्रखंड के 12 उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि वे अपने अपने विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं की सूची बनाकर विद्यालय के लिए निर्धारित की गई टीकाकरण की तिथि पर मेडिकल टीम का टीकाकरण में सहयोग करेंगे, एवं इस बाबत विशेष जानकारी के लिए सीएचसी सरायकेला के बीपीएम रवि मिश्रा से संपर्क करने का निर्देश दिया है.
इन विद्यालयों को दिया गया निर्देश :-
-उ उ वि पठानमारा-12 जनवरी
-उ उ वि हुदू- 12 जनवरी
-एसई रेलवे सीनी- 13 जनवरी
-उ उ वि भद्रुडीह- 17 जनवरी
-उ उ वि सिन्द्री- 17 जनवरी
-उ वि सिदाडीह- 17 जनवरी
-उ वि धातकीडीह- 17 जनवरी
-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,सरायकेला- 17 जनवरी
-संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल,सरायकेला- 17 जनवरी
-केभीपीएसडीएसएस, सरायकेला- 18 जनवरी
-उ उ वि केन्दुआ- 18 जनवरी
-उ उ वि तितिरबिला- 18 जनवरी
