Spread the love

सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को 436 स्कूली बच्चे सहित

कुल 1218 का हुआ वैक्सीनेशन……

सरायकेला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए टीम बनाकर आयोजन किया गया। इसके तहत 6 विद्यालयों में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए।

वैक्सीनेशन कैंपो की मॉनिटरिंग कर रहे बीपीएम रवि मिश्रा ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में लगाए गए कैंप में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 20 छात्र छात्राओं को को वैक्सीन का टीका दिया गया। एएनएम हेमा कुंगाडी द्वारा वैक्सीनेशन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पार्थसारथी आचार्य सहित आचार्य प्रतिनिधि तुषार कांत पति, शिक्षक रिंकू नाथ सतपति एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कोरोना टीका के महत्व के संबंध में बताया। इसी प्रकार यूएमएस धातकीडीह में लगाए गए कैंप में सीएचओ निशा बाखला एवं एएनएम लक्ष्मी हेंब्रम द्वारा 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 100 छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन का पहला टीका दिया गया।

साथ ही विद्यार्थियों के 20 अभिभावकों को कोविशील्ड का दूसरा टीका भी दिया गया। इस अवसर पर सीएचओ एवं एएनएम द्वारा स्कूली बच्चों को दवाई भी और कड़ाई भी का संदेश देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सीख दी गई। मौके पर छात्र छात्राओं का हैंड सैनिटाइज कराया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी संध्या महतो, सहिया साथी कल्पना होता, प्रधानाध्यापक रविंद्र नाथ महतो, शिक्षक आनंद महतो, सुभाष महतो, दिनेश महतो, मोहन मुखी, निराकार प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भद्रुडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीदाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिन्द्री एवं संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल सरायकेला में भी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। बताया गया कि सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 695 लोगों को प्रथम डोज, 490 लोगों को दूसरा डोज और 33 लोगों को प्रिकॉशन डोज का टीका दिया गया है।

Advertisements

You missed