Spread the love

कोविड-19 मानको के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस, झारखंड

सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन

होंगे मुख्य अतिथि।

सरायकेला। कोरोना संकट काल के बीच इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस कोविड-19 गाइडलाइनों के तहत मनाया जाएगा। इसके सफल संचालन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक की। बैठक में बिंदुवार चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर अधिकतम 500 व्यक्ति शामिल होंगे। जिनमें कोविड-19 टीका लिए हुए व्यक्ति ही कार्यक्रम में शामिल होंगे। तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के और बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल में शामिल होने वाले सभी व्यक्ति 2 गज दूरी के सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंड का अनुपालन करते हुए फेस मास्क के साथ शामिल होंगे।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम स्थल में डबल ट्रिपल सीटर सोफा नहीं लगाया जाएगा। अपितु फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर एक्सेस कंट्रोल करते हुए आगंतुकों की संख्या सीमित रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा राष्ट्रहित कला संस्कृति पर आधारित सभी 12 विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। परेड में पुलिस बल के तीन प्लाटून और होमगार्ड के एक प्लाटून शामिल होंगे। 22 एवं 23 जनवरी को परेड का पूर्वाभ्यास होगा। एवं 30 और 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से परेड का निरीक्षण किया जाएगा।

इस दौरान सराईकला बाजार स्थित सभी चौक चौराहा पर स्थापित मूर्तियों की साफ-सफाई और माल्यार्पण की जिम्मेवारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की होगी। सभी अंचलाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, नगर पंचायत एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, बाजार समिति के सचिव गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने के लिए आम जनता को जागरूक करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ समारोह स्थल में प्रवेश करने वाले लोगों एवं अतिथि तथा आमजन नागरिकों का जांच कर प्रवेश कराया जाएगा। उप विकास आयुक्त द्वारा आगामी 22 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। ऑनलाइन बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी, प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी एवं सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस प्रकार होंगे गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम :-

प्रातः 8:15 बजे- उपायुक्त आवास पर।
प्रातः 8:30 बजे- पुलिस अधीक्षक आवास पर।
प्रातः 8:50 बजे- बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण।
प्रातः 9:10 बजे- मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में झंडोत्तोलन।
प्रातः 10:15 बजे- जिला समाहरणालय में झंडोत्तोलन।
प्रातः 10:30 बजे- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन।
पूर्वाहन 10:55 बजे- पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन।

Advertisements

You missed