Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिला बार एसोसिएशन सरायकेला के जनरल इलेक्शन 2021-23 को लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार तक अध्यक्ष समेत विभिन्न 12 पदो के लिए 31 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र जमा किया है।

Advertisements
Advertisements

जिसमें शुक्रवार को कुल 16 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसकी जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के रिर्टनिंग ऑफिसर अधिवक्ता जलेश कवि ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की स्कूटनी दो व तीन अगस्त को होगी। जबकि उम्मीदवार चार अगस्त को दोपहर साढे तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। बार एसोसिएशन का चुनाव 10 अगस्त को होगा। जिसमें बार एसोसिएशन के 163 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे और उसी दिन मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बताया गया ज्वाइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी के पद पर एकल नामांकन होने से निर्मल आचार्य का निर्विरोध चुना जाना तय है। अध्यक्ष पद के लिए अल्ताफ हुसैन,कामख्या प्रसाद दुबे,प्रभात कुमार व सुबोध चंद्र हाजरा ने नामांकन पत्र जमा किए है जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए केदार नाथ अग्रवाल,लखिंद्र नायक,ओम प्रकाश,शिवशंकर साहू व सुनील कुमार सिंहदेव और जनरल सेक्रेटरी के लिए अरुण कुमार सिंह,अशोक कुमार रथ व देवाशीष ज्योतिषी ने नामांकन पत्र जमा किए है। इसके अलावे ट्रेजरर के लिए चार,एसिस्टेंड ट्रेजरर के लिए दो,ज्वाइंट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन के लिए चार, ज्वाइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी के लिए एक व कमेटि मेंबर के लिए आठ अधिवक्ताओ ने नामांकन पत्र जमा किया है।

Advertisements

You missed