ऑनलाइन इंट्री को लेकर बीडीओ ने राशन डीलरों के साथ की बैठक…..
सरायकेला। प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में लाभुकों का ऑनलाइन इंट्री कार्यक्रम के मद्देनजर राशन डीलर के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित सभी डीलर को लाभुकों का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। तथा क्रमवार सभी प्रक्रियाओं को समझाया गया।
डीलर को यह भी बताया गया कि जो डीलर स्वयं डाटा की एंट्री नहीं कर सकते हैं वह प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में डाटा देकर उसकी एंट्री करवा सकते हैं। साथ ही लाभुक स्वयं भी अपने मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस संबंध में राज्य और जिला स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्धारित समयावधि में अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ दिलाने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया।
