Spread the love

सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में बनाया गया 8 नए कंटेनमेंट जोन….

सरायकेला। सरायकेलाअनुमंडल क्षेत्र में 8 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने सभी कंटेनमेंट जोन में संक्रमित एवं प्रभावित लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। तथा संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोविड-19 जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया है। अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने बताया कि सरायकेला प्रखंड के सीनी,उपरदुगनी पंचायत के पलाशडीह, पठानमारा पंचायत के मांगुडीह एवं थोल्को, सीनी पंचायत के गठनटांड, गांधी चौक, रेलवे कॉलोनी तथा मुडकुम पंचायत के शत्रुशाल गांव में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी स्थानों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है ,ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य प्रारंभ किया जा सके।अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पीसीएमटी तथा सीटीएमटी टीम के माध्यम से संक्रमित एवं प्रभावितों की जांच एवं इलाज का प्रबंध किया जा रहा है।

Advertisements

You missed