Spread the love

पीएनबी आरसेटी में सेन्सीटाइजेशन मीटिंग का हुआ आयोजन….

सरायकेला। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला के सभाकक्ष में सेन्सीटाइजेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पीएनबी के रांची कार्यालय साउथ के मंडल प्रमुख दीपक कुमार श्रीवास्तव ने सभी ब्रांच मैनेजरों के साथ सेन्सीटाइजेशन मीटिंग की। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक निशा रानी किड़ो की प्रमुख उपस्थिति में मंडल प्रमुख द्वारा आवश्यक गाइडलाइन देते हुए ग्राहक हित एवं जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए गए।