Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) मारवाड़ी युवा मंच की सरायकेला शाखा द्वारा सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में 50 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष सुमित चौधरी ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने एवं ऑक्सीजन की कमी को रोकने के लिए जिस हिसाब से वृक्षों की कटाई हो रही है, उस हिसाब से पौधारोपण नहीं हो रहा है। एक पौधा को वृक्ष बनने में 10 – 15 साल लग जाते हैं l जबकि उसको काटने में दो-चार घंटे ही काफी होते हैं। पिछले दिनों कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की घोर कमी महसूस की गई है। इसलिए सभी ओर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मौसम पौधारोपण के लिए काफी अनुकूल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी प्रदीप चौधरी, आनंद अग्रवाल,आशुतोष चौधरी, अनमोल सेकसरिया, सौरभ चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

You missed