10 दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ…..
सरायकेला। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 10 दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई पीएनबी की बैंक मैनेजर सपना रानी खालको एवं संस्थान की निदेशक निशा रानी किरो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी 35 प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लगन के साथ प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़े। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य गोविंद कुमार रॉय, कार्यालय सहायक दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त एवं द्रौपदी महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
