उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गणतंत्र दिवस परेड
पूर्वाभ्यास का निरीक्षण, कहा…..
सरायकेला। सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे गणतंत्र दिवस परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस अवसर पर झारखंड पुलिस के 4 जवानों की टुकड़ियां सहित महिला एवं पुरुष पुलिस जवान कैडरों ने परेड पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया।
जिसमें सार्जेंट मेजर जेवियर बाखला द्वारा गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का नेतृत्व किया गया। मौके पर उपायुक्त ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्रप्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होकर शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से राष्ट्रीय पर्व को मनाए। तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने जानकारी दी कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में अधिकतम 500 लोगों के साथ मुख्य अतिथि राज्य सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा 26 जनवरी को प्रातः 9:10 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
