गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की ओर से सम्पूर्ण झारखंड वासीयों एवं सरायकेला वासीयों को हार्दिक शुभकामनायें…….
प्राऊड मोमेंट: नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में
शामिल होंगी जिले की ज्योति जारिका…..
सरायकेला। इस वर्ष नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड समारोह में सरायकेला खरसावां जिले की ज्योति जारिका शामिल होकर परेड करेंगी। जिले के खरसावां प्रखंड अंतर्गत उधड़िया गांव की ज्योति जारिका का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस कैडेट के रूप में हुआ है। ज्योति के पिता संजय जारिका बोकारो में बैंक कर्मचारी है। और ज्योति वर्तमान में हजारीबाग के विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में बीटेक कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर परेड में शामिल होने को लेकर उत्साहित ज्योति बीते 31 दिसंबर से ही दिल्ली में रहकर परेड अभ्यास में जुटी हुई हैं।
