Spread the love

झारखण्ड मानवाधिकार संघ की पहल पर कलयुगी बेटे के चंगुल

से 85 वर्षीय मां को छुड़ा कर बेटी के हाथों सौपा………

जमशेदपुर(सुदेश कुमार) – समाज में कुरीतीयों ने ही, क्यों की सास भी कभी बहू थी ? इस लाईन का सही सबोधन आज के जमाने में बहु-बेटे निभा रही है । टी बी धारावाहिक का असर किस प्रकार मां की सम्पति को हड़पने और प्रताड़ित करना आज के बहुओं में बीमारी बढी तेजी से पनप रहा है ।

ऐसा ही धटना जमषेपुर के मानगो के जवाहर नगर के निवासी बेटी श्रद्धा कुमारी ने झारखण्ड मानवाधिकार संघ के प्रदेष अध्यक्ष दिनेष कुमार किनू के कार्यालय में भाई शषिकांत तिवारी द्वारा मां को प्रताड़ित करने का आरोप की षिकायत दर्ज करायी थी । श्रद्धा कुमारी ने लिखित रूप से बताया की पीछले कई महीने से मेरी मां को कदमा बीएच एरिया क्रस रोड नं 13 क्वाटर नं 184 में रखा है पर हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है । मां ने फोन पर रोरो कर बताई थी, पर शषिकांत मेरा भाई के द्वार जाने पर अपषब्द का प्रयोग करता हैऔर मिलने नही दिया जा रहा है।

वही मानवधिकार के टीम गठित कर मामले की जांच की गई जहां श्रद्वा कुमारी द्वारा आरोप सत्य और मां ने बेटे-बहु के साथ असुरक्षित बताई । झारखण्ड मानवाधिकार संघ ने इस मामले की जानकारी मानगो स्थानीय थाना उलिडीह को बताया। थाना प्रभारी के सहयोग से बेटा शषिकांत तिवारी के द्वारा एकरारनामा के साथ 85 वर्षीय मां को बेटी श्रद्वा कुमारी को सौप दिया गया और मां के द्वारा उनके पति के अर्जित सम्पति पर जबरन हस्ताक्षर किये गये कागजात को रद्द करने की बात कही ।

 

Advertisements

You missed