सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) गम्हरिया रेलवे स्टेशन समीप प्रतिबंधित पान मसालों के भंडारण एवं क्रय विक्रय की सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए खाद सुरक्षा पदाधिकारी मोईन अख्तर के नेतृत्व में छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान मेसर्स प्रकाश स्टोर में प्रतिबंधित पान मसालों के क्रय -विक्रय एवं भारी मात्र में गुटखा, विमल पान मशाला, जर्दा , खैनी इत्यादि बरामद किया गया है।
छापामारी के दौरान आसपास की दुकानदारों को प्रतिबंधित पान मसालों के भंडारण एवं उसके क्रय -विक्रय ना करने की हिदायत दी गई हैै। साथ ही दुकानदारों से मिलावटी एवं एक्सपायरी सामग्रियों की बिक्री ना करने की अपील किया गया है। मोईन अख्तर ने कहा कि खुले मिठाई-बिस्किट इत्यादि सामग्रियों जिसमें मिलावट की आशंका है, वह विक्री ना करें तथा पैकेट किए गए सामग्रियों की बिक्री से पूर्व एक्सपायरी डेट चेक करें। उन्होंने कहा दुकानों के आसपास साफ-सफाई एवं कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए दुकान संचालक पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है। इस टीम में गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार, खाद्य निरीक्षक संतोष कुमार साहू, आरआईटी थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल शामिल रहे। जानकारी हो कि एसडीओ राम कृष्ण कुमार एवं एसडीपीओ राकेश रंजन के संयुक्त निर्देश के बाद यह छापामारी अभियान चलाई गई है।