Spread the love

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में रविवार को क्षेत्रीय गौड़ समाज की बैठक हुई। क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन के साथ आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 30 अगस्त की रात सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करते हुए भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा का शुभारंभ रात नौ बजे से शुरु होगा, जो मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पश्चात तक चलेगी। पूजा अर्चना के पश्चात भक्तो के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करते हुए प्रसाद का वितरण किया जाएगा। दूसरे दिन प्रात: 8 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के पूजा में भक्त श्रद्वालु शामिल होंगे। जबकि शाम छह बजे भव्य आरती कार्यक्रम किया जाएगा। मौके पर गौड़ समाज क्षेत्रीय कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रधान, सचिव नागेश्वर प्रधान, उप सचिव जगन्नाथ प्रधान, कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान व सह कोषाध्यक्ष विष्णु प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed