Spread the love

दो वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु बाद अनाथ हुए भाई बहन की देखभाल खानदान के बूढ़े दादा दादी कर रहे हैं।

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व सीएम मधु कोड़ा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने सोमवार को राजनगर अंचल क्षेत्र के गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत डांडु गांव के दिव्यांग अनाथ बच्चों से मुलाकात की।

दस वर्षीय किशुन टुडू एवं छह साल की मायतला टुडू दोनों भाई बहन हैं। और दोनों ही बच्चे दिव्यांग हैं। बच्ची मायतला टुडू बोल व सुन नहीं सकती। जबकि किशुन टुडू का दाईं आंख छोटी है। जिस कारण वह उस आंख से वह ठीक से देख नहीं पाता। सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने कोड़ा दम्पती के निर्देश पर बच्चों को सूखा राशन दिया। ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों को बताया कि दोनों बच्चों की देखभाल खानदान के दादा दादी कर रहे हैं। दो साल पहले कोरोना के पहले लॉकडाउन के दरम्यान पिता कोंदा टुडू की मृत्यु हो गई थी। जबकि मां देवला टुडू का पहले ही निधन हो चुका है। दादा सामू टुडू का भी उम्र काफी हो चुका है। दोनों दादा दादी को वृद्धावस्था पेंशन मिलता है। जिससे बच्चों का भरण पोषण करने में थोड़ी बहुत सहायता मिल जाती है। हालांकि बच्चों के माता पिता के नाम पर अन्त्योदय कार्ड है। जिनमें बच्चों का नाम नहीं चढ़ा है। गांव के राशन डीलर निमाई रजक को प्रतिनिधियों ने शीघ्र कार्ड में बच्चों का नाम चढ़ाने और हर महीने राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीलर ने भी बताया कि वह बच्चों को हर महीने राशन देते हैं। सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने मौके पर कल्याण पदाधिकारी संदीप कुमार दोरायबुरु से दूरभाष पर बात कर बच्चों के लिए आवश्यक सरकारी सुविधा देने की मांग की। इससे पहले राजनगर प्रखंड क्षेत्र के टांगरानी निवासी गंगाराम हो को भी प्रतिनिधियों ने सूखा राशन दिया। मालूम हो कि गंगाराम हो काफी गरीब है और वह को काम करने में अक्षम है। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस दौरान कांग्रेस युवा नेता पप्पू राय भी मौजूद थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…