Spread the love

दो वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु बाद अनाथ हुए भाई बहन की देखभाल खानदान के बूढ़े दादा दादी कर रहे हैं।

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व सीएम मधु कोड़ा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने सोमवार को राजनगर अंचल क्षेत्र के गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत डांडु गांव के दिव्यांग अनाथ बच्चों से मुलाकात की।

दस वर्षीय किशुन टुडू एवं छह साल की मायतला टुडू दोनों भाई बहन हैं। और दोनों ही बच्चे दिव्यांग हैं। बच्ची मायतला टुडू बोल व सुन नहीं सकती। जबकि किशुन टुडू का दाईं आंख छोटी है। जिस कारण वह उस आंख से वह ठीक से देख नहीं पाता। सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने कोड़ा दम्पती के निर्देश पर बच्चों को सूखा राशन दिया। ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों को बताया कि दोनों बच्चों की देखभाल खानदान के दादा दादी कर रहे हैं। दो साल पहले कोरोना के पहले लॉकडाउन के दरम्यान पिता कोंदा टुडू की मृत्यु हो गई थी। जबकि मां देवला टुडू का पहले ही निधन हो चुका है। दादा सामू टुडू का भी उम्र काफी हो चुका है। दोनों दादा दादी को वृद्धावस्था पेंशन मिलता है। जिससे बच्चों का भरण पोषण करने में थोड़ी बहुत सहायता मिल जाती है। हालांकि बच्चों के माता पिता के नाम पर अन्त्योदय कार्ड है। जिनमें बच्चों का नाम नहीं चढ़ा है। गांव के राशन डीलर निमाई रजक को प्रतिनिधियों ने शीघ्र कार्ड में बच्चों का नाम चढ़ाने और हर महीने राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीलर ने भी बताया कि वह बच्चों को हर महीने राशन देते हैं। सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने मौके पर कल्याण पदाधिकारी संदीप कुमार दोरायबुरु से दूरभाष पर बात कर बच्चों के लिए आवश्यक सरकारी सुविधा देने की मांग की। इससे पहले राजनगर प्रखंड क्षेत्र के टांगरानी निवासी गंगाराम हो को भी प्रतिनिधियों ने सूखा राशन दिया। मालूम हो कि गंगाराम हो काफी गरीब है और वह को काम करने में अक्षम है। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस दौरान कांग्रेस युवा नेता पप्पू राय भी मौजूद थे।

Advertisements

You missed