Spread the love

सरायकेला- खरसावां  (संजय मिश्रा)  राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन ने शनिवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहीद आदर्श ग्राम गोविन्दपुर में अफसरों के साथ बैठक की।

और गांव में चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री श्री सोरेन ने शहीद ग्राम योजना के तहत गांव में बन रहे शहीद आवास, पेयजल, बिजली, सड़क एवं पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने गांव में अभी तक अधूरे पड़े आवासों का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ डांगुर कोड़ा को आवास निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी। मंत्री ने सभी विभागों के अफसरों से आदर्श ग्राम गोविन्दपुर में अब तक किये गए विकास कार्यों की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सौंपेंने का निर्देश दिया। वहीं पेयजल को लेकर गांव में हो रही समस्याओं को लेकर मंत्री ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाई। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि गांव में पाइपलाइन बिछाया गया है, परंतु पानी सब जगह सप्लाई नहीं हो रही है। जगह जगह पानी लीक कर रहा है। साथ गांव वालों को पीने लायक पानी नहीं मिल रहा है। बताया गया कि यह पानी आयरन युक्त है। गांव वाले सड़क उस पार से पानी लेकर पीते और खाना बनाते हैं। इस पर मंत्री चम्पाई सोरेन ने कार्यपालक अभियंता से ठेकेदार को मेंटेन्स अवधि के भीतर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को सुधारने एवं हर घर को जलापूर्ति से जोड़ने का निर्देश दिया। कहा कि बिना कार्य पूरा किये ठेकेदार को कैसे सारा भुगतान किया गया। बिजली विभाग को भी बिजली बिल में आ रही त्रुटि को सुधारने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि काम में सुस्ती व लापरवाही नहीं चलेगी। कोरोना के कारण विकास के कार्य धीमा पड़ गया था, अब काम में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने एक सप्ताह बाद अगली बैठक निर्धारित करने को कहा। इस दौरान आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार एवं तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

You missed