सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन को लेकर सरायकेला स्थित के केभीपीएसडीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण कुमार रथ द्वारा अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य की जानकारी दी गई।
मौके पर प्रधानाध्यापक द्वारा एसएमसी गठन की प्रक्रिया एवं विद्यालय विकास में विद्यालय प्रबंधन समिति के महत्व के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में अभिभावकों का सहयोग अति आवश्यक है। और विद्यालय प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन से विद्यालय की मूलभूत संरचना में आवश्यक सुधार किए जा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अभिभावक एवं समाज को आगे आने का आह्वान करते हुए सरकारी विद्यालयों में बच्चों के विकास के लिए सक्रियता एवं सहभागिता निभाने की अपील की। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की पूर्व अध्यक्षा संतोषी साहू एवं स्थानीय वार्ड पार्षद विकास चौधरी की उपस्थिति में नए विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
नवगठित विद्यालय प्रबंधन समिति में अभिभावक जॉनसन कुजूर को अध्यक्ष, इन्द्रा पड़िहारी उपाध्यक्ष, रुनू पड़िहारी एवं पेमी माझी को माता अभिभावक सदस्य, गुरुदास हेंब्रम एवं विजय नायक को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समूह प्रतिनिधि अभिभावक सदस्य, परवेज अमान एवं मोहम्मद अलीम को अल्पसंख्यक समूह प्रतिनिधि अभिभावक सदस्य, कविराज साहू को दिव्यांग बच्चों के प्रतिनिधि अभिभावक सदस्य और मनोरंजन पति एवं संजू चरण कामिला को सामान्य वर्ग एवं ओबीसी समूह के प्रतिनिधि अभिभावक सदस्य के रूप में चयनित किया गया। जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार समिति के पदेन सचिव, प्रवीण कुमार रथ साहित्य के शिक्षक, मनोज कुमार विज्ञान शिक्षक, मीनाक्षी रजक सामाजिक विज्ञान शिक्षिका, वार्ड पार्षद विकास चौधरी स्थानीय निकाय से जनप्रतिनिधि, बिंदिया काण्डायबुरु बाल संसद प्रतिनिधि सदस्य एवं कल्याण पदाधिकारी को पदेन सदस्य के रूप में नामित किया गया। समापन पर विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी रजक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर विद्यालय परिवार के कामदेव महतो, मनोज कुमार, गणेश चंद्र एवं तुलसी नंदा सहित शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।