Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिला समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए आम जनता मिलन कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से पहुंचे तकरीबन एक सौ से अधिक लोगों की समस्याओं को बारी बारी से उपायुक्त अरवा राजकमल ने सुना। और समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जमीन संबंधी विवाद, विधवा पेंशन, पीएम किसान, मोटेशन, आवास संबंधित, राशन, चिकित्सा एवं विद्यालय संबंधित मामलों सहित अन्य आवेदनों को सुनकर उपायुक्त द्वारा विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पेंशन संबंधी मामले को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन के लिए भेजा गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आमजन से अपनी शिकायतों को बेझिझक सामने लाने की अपील की। और प्रखंड स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय जनता मिलन कार्यक्रम के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने के निर्देश दिए। साथ ही वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed