Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) अनुमंडल कार्यालय सरायकेला में अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक हुई। बैठक में कोविड गाइडलाइन के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीओ ने नगर पंचायत के सीटी मैनेजर को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मुख्य कार्यक्रम स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम, जिला समाहरणालय, सिद्वो कांहु पार्क व सभी प्रमुख चौक चौराहा का विशेष रुप से साफ सफाई करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि झंडोत्तोलन से पूर्व बिरसा चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम निर्धारित है। जिसको लेकर नगर पंचायत को बिरसा चौक में निर्माणाधीन भगवान बिरसा चौक के सौंदर्यीकरण कार्य 11 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे व सीनियर सीटिजन शामिल नहीं होंगे। बताया गया कि जिलेवासी फेसबुक लाइव के माध्यम से झंडोत्तोलन में लाइव शामिल हो सकते है। परेड में शामिल सभी जवानो को कोविड टेस्ट व वैक्सीनेसन का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। मौके पर राजकीय छऊ कलाकेन्द्र के निदेशक गुरु तपन कुमार पट्टनायक, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, नगर के सिटी मैनेजर सुमित सुमन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवाधिदेव चटर्जी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed