सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिला स्वास्थ्य विभाग एवं रक्त अधिकोष केंद्र सरायकेला के तत्वाधान पुलिस केंद्र दुगनी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर जेवियर बाखला सहित पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी और जिला पुलिस बल के पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान शिविर में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश केसरी, लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अर्धेन्दू सिंह सरस्वती सोरेन, बबीता महतो, विजय कुमार एवं ईश्वर महतो की देखरेख में कुल 15 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया। मौके पर लैब टेक्नीशियन अर्धन्दू सिंह द्वारा उपस्थित जनों को रक्तदान महादान और जीवनदान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही रक्तदान के सभी पहलुओं के संबंध में बताया गया। उन्होंने कहा कि समय से किया गया रक्तदान रक्तदाता को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। साथ ही रक्तदान के माध्यम से किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवनदान जैसा पुण्य कर्म करने का अवसर भी प्राप्त होता है।