Spread the love

सरायकेला- खरसावां (संजय मिश्रा) डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सरायकेला जेनरल इलेक्शन 2021- 23 का चुनाव और मतगणना मंगलवार की देर शाम तक संपन्न हुआ। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई उक्त द्विवार्षिक जनरल इलेक्शन में कुल 157 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Advertisements
Advertisements

जिसमें प्रेसिडेंट के लिए अधिवक्ता प्रभात कुमार कुल 75 मत हासिल कर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सरायकेला के प्रेसिडेंट निर्वाचित किए गए। मौके पर इलेक्शन कमेटी के रिटर्निंग ऑफिसर जलेश कवि, मेंबर अजीत कुमार दास, राम गोविंद मिश्रा, प्रणव प्रताप सिंहदेव एवं पार्थसारथी दास की देखरेख में पूर्वाहन 10:30 बजे से वोटिंग प्रारंभ की गई। जो अपराहन 3:30 बजे तक जारी रही। जिसके बाद अपराहन 4:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया। तकरीबन 4 घंटे तक चले मतगणना कार्य के पश्चात देर शाम नतीजों की घोषणा इलेक्शन कमेटी द्वारा की गई। पुरे इलेक्शन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सहायक अभियंता बृज लाल मरांडी बतौर दंडाधिकारी मौजूद रहे। नतीजों की घोषणा करते हुए इलेक्शन कमिटी द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने पर सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। बताया गया कि 11 अगस्त को अपराहन 2:00 बजे से बार भवन में सभी विजयी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
ऐसे रहे बार जेनरल इलेक्शन के नतीजे:-


अध्यक्ष पद-
विजयी रहे- प्रभात कुमार, कुल प्राप्त मत- 75.
निकटतम प्रतिद्वंदी- कामाख्या प्रसाद दुबे, कुल प्राप्त मत- 39.

उपाध्यक्ष पद-
विजयी रहे- ओम प्रकाश, कुल प्राप्त मत- 64.
निकटतम प्रतिद्वंदी- केदार नाथ अग्रवाल, कुल प्राप्त मत- 41.

जनरल सेक्रेटरी पद-
विजयी रहे- देवाशीष ज्योतिषी, कुल प्राप्त मत- 75.
निकटतम प्रतिद्वंदी- अरुण कुमार सिंह, कुल प्राप्त मत- 53.

ट्रेजरर पद-
विजयी रहे- नायकी हेंब्रम, कुल प्राप्त मत- 63.
निकटतम प्रतिद्वंदी- राज कुमार साहू, कुल प्राप्त मत- 42.

असिस्टेंट ट्रेजरर पद-
विजयी रहे- दुर्गा चरण जोंको, कुल प्राप्त मत- 81.
निकटतम प्रतिद्वंदी- अभिषेक कुमार, कुल प्राप्त मत- 72.

ज्वाइंट सेक्रेट्री एडमिनिस्ट्रेशन पद-
विजयी रहे- भीम सिंह कुदादा, कुल प्राप्त मत- 55.
निकटतम प्रतिद्वंदी- तपन कुमार मालाकार, कुल प्राप्त मत- 40.

एग्जीक्यूटिव मेंबर के 5 पद-

  1. कुणाल रथ, कुल प्राप्त मत- 105.
  2. लोकनाथ केसरी, कुल प्राप्त मत- 105.
  3. रजत कुमार पटनायक, कुल प्राप्त मत- 93.
  4. पुष्पा दास, कुल प्राप्त मत- 89.
  5. भीम महतो, कुल प्राप्त मत- 85.
Advertisements

You missed