Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जवाहर नवोदय विद्यालय सीजुलता की कक्षा छठवीं में नामांकन को लेकर जिले भर के सभी प्रखंडों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सरायकेला प्रखंड के लिए परीक्षा केंद्र नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला में आयोजित उक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 296 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 110 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक वासुदेव राम ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया। जो पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रहा। मौके पर दंडाधिकारी के रूप में सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे।