Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में भू अर्जन कार्यालय एवं अंचलाधिकारियो की कार्यों की प्रगति का समीक्षा गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम भू अर्जन कार्यालय से संबंधित कार्यों का समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भूमि से संबंधित लंबित मामलों, सड़क निर्माण में बकाया भुगतान इत्यादि कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा एनएच 3233 के निर्माण कार्य में आ रही समस्या समाधान पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा एनएच 32, 33 जिले के लिए आधारभूत संरचना है। उन्होंने एनएच -32, एनएच-33 के निर्माण कार्य में वन विभाग संबंधित मामलों पर चर्चा करते हुए डीएफओ आदित्य नारायण को विभागीय पदाधिकारी के साथ तालमेल स्थापित कर एनएच निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु कार्य करने के बात कहीं।

Advertisements
Advertisements

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचल अधिकारीयों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का क्रमवार समीक्षा किया गया। इस दौरान मोटेशन, सीमांकन, दाखिल खारिज, डीमार्केशन, मानकी मुंडा से सम्बंधित तथा ई- रेवेन्यू कोर्ट से संबंधित मामलों का समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सीओ को मोटेशन, सीमांकन एवं भूमि संबंधित लंबित मामलों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार के आवेदन को जल्द से जल्द निष्पादन कर आश्रित को लाभान्वित करें।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने रोकना प्रशासन की जिम्मेवारी है। ऐसे सरकारी भूमि जहां किसी प्रकार की भवन या कोई बिल्डिंग बना कर कब्जा किया गया है उन्हें विधिवत मौका देते हुए नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे सरकारी भूमि जो खाली पड़े हैं यह जिसका उपयोग पब्लिक के द्वारा मैदान या किसी प्रकार से किया जा रहा है को संरक्षित करने हेतु सभी सीओ को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Advertisements

You missed