Spread the love

पाकुड़ ( सुमित कुमार) उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक इकाई के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य संस्थानों एवं अस्पतालों की आधारभूत सरंचना की समीक्षा की गई। जिले में उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य संस्थानों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर पर कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा रही है तथा उसको कैसे अपग्रेड किया जा सकता है इस संदर्भ में उपायुक्त के द्वारा समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया कि जहां भी जो कोई कमी है, उसका तत्काल गेप का एनालिसिस करते हुए उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जाए ताकि उस पर अग्रसर कार्रवाई की जा सके।

You missed