विलुप्त होती उड़िया भाषा का संरक्षण
सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) उड़िया समाज की एक बैठक जगन्नाथ मंदिर परिसर में चिरंजीवी महापात्र की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उत्कल सम्मेलनी के जिला सचिव सुशील कुमार षडंगी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
उत्कल सम्मेलनी के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार इस अवसर पर उपस्थित 140 नए सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए उन्हें उड़िया भाषा के संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया गया। उत्कल सम्मेलनी के जिला परीदर्शक सुशील कुमार सारंगी ने कहा कि जिले में उड़िया भाषा के विकास एवं संरक्षण के लिए उड़ीसा सरकार द्वारा उत्कल सम्मेलनी के जरिए धरातल पर कार्य किया जा रहा है। जिले में अधिक से अधिक लोगों को उत्कल सम्मेलनी का सदस्यता ग्रहण कराया जा रहा है, ताकि विलुप्त होती उड़िया भाषा का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरायकेला में सभी उड़िया भाषा भाषी अपने घर के बाहर नेम प्लेट उड़िया भाषा में लगाएंगे। इस अवसर पर बैठक में समीर कुमार सामल, राजा ज्योतिषी, उग्र नाथ तिवारी, परशुराम, घासी सतपति, काशी कर, सुमित महापात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।