सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) जिले में ब्राउन शुगर और नशीले पदार्थों की बिक्री के लिए चर्चित हो चुके आदित्यपुर, आरआईटी और गम्हरिया थाना क्षेत्र के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित किए जाने की बात जिले के पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश ने कही है।
इसके लिए उन्होंने सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने की बात कही है। बताते चलें कि पिछले दिनों कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कोल्हान के तीनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर ब्राउन शुगर, गांजा, अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे अविलंब रोकने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से तीनों जिलों की पुलिस सक्रिय हो गई है। और इसका असर भी दिख रहा है। जहां तीनों जिलों में हर दिन नशा के तस्कर और नशेड़ियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। हालांकि आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बस्ती के ब्राउन शुगर के कारोबारियों ने कोल्हान के तीनों जिलों के युवाओं को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है। यही कारण है कि ब्राउन शुगर के कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर तीनों जिलों की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। और हर थाना प्रभारियों को इस पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है। एसपी आंनद प्रकाश ने बताया, कि जिले में अवैध नशे के कारोबारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वैसे जिले की कमान संभालने के बाद एसपी ने जिले में नशे के खिलाफ चलाए जाने वाले ऑपरेशन संबंधी जानकारी दी है।