सरायकेला-खरसावां के वनांचल 24TV Like के स्थानिय संपादक संजय मिश्रा की कैमरे में कैद तस्वीर…
हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस उन लोगों के लिए खास महत्व रखता है।

जो किसी भी खूबसूरत चीज या नजारे को अपने कैमरे में कैद करना पसंद करता हैं ।

विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को Vananchal 24 TV live.com कि ओर समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरा में कैद किया है।

दुनिया में ऐसे कई फोटोग्राफर्स है जिन्होंने इस कला को अपना पेशा बना लिया है जो लोग अपनी बात शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पाते उनके लिए फोटोग्राफी कई बार बहुत अच्छा विकल्प है ।
