Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) उपायुक्त अरवा राजकमल ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा किया। उपायुक्त ने विभागवार कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति में बाधक बन रहे समस्याओं को सम्बंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करने के निर्देश दिए।

 

बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई संबंधी योजनाओं के समीक्षा क्रम में पाया गया कि पूर्व में लिफ्ट इरीगेशन के तहत लगभग 50 योजनाओं को पूर्ण किया गया था। योजनाओं के संचालन लाभुक समिति द्वारा किया जाना था। लेकिन कुछ स्थानों पर लाभुक समिति के दिलचस्पी ना दिखाने के कारण कुछ जगहों पर बिजली का कनेक्शन नहीं लगा तो कई जगह पर बिजली का आपूर्ति नहीं हो सका। जिसपर उपयोग में आने वाले योजनाओं को प्रारम्भ किया जा सकता है। इसके लिए निरीक्षण करने के निदेश दिए गए है। उपायुक्त ने कहा पुनः उपयोग में लाने हेतु चिन्हित किए गए योजनाओं में आधा योजनाओं को स्पेशल डिवीजन एवं माइनर इरिगेशन के अभियंताओं का स्थल निरीक्षण करने के निदेश दिया गया है। जिसमें प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का मरम्मति कर पुनः प्रारम्भ किया जायेगा। इस बार जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों का सहयोग लेते हुए पुनः समिति गठित कर वहां के किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि इसी प्रकार विद्युत विभाग संबंधित योजनाओं का समीक्षा किया गया। इसमें पाया गया कि जिले के 995 आंगनवाड़ी केंद्र में से 690 आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन नहीं है, जो कई एक गंभीर विषय है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सरायकेला एवं आदित्यपुर को आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची बनाकर कर 1 महीने के अंदर यथासंभव आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन बहाल करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा ऐसे केंद्र जहां वास्तव में बिजली की समस्या है, को छोड़ सभी केंद्र में बिजली का कनेक्शन जल्द से जल्द बहाल कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्या समाधान हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा। जिससे विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को ससमय दूर किया जा सके। बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग सरायकेला, आदित्यपुर उपस्थित थे।

Advertisements

You missed