सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्तर पर ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया।
ऑनलाइन ई-श्रम पोर्टल की लॉन्चिंग पर जानकारी देते हुए जिला श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे छोटे दुकानदार, सब्जी विक्रेता, फुटपाथ पर दुकान ठेला लगाने वाले, सहिया, सहायिका, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी सेविकाएं, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर, आशा वर्कर्स, रिक्शा पुलर, एग्रीकल्चरल लेबर सहित अन्य सभी असंगठित श्रमिक इससे लाभान्वित हो सकेंगे। जिसके लिए आगामी 31 दिसंबर तक ऐसे सभी असंगठित श्रमिक अपने स्थानीय प्रज्ञा केंद्रों मैं जाकर उक्त पोर्टल पर निशुल्क निबंधन करा सकते हैं। इसे लेकर भारत सरकार प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को प्रति निबंधन ₹20 देगी। पोर्टल पर निबंधन कराने के लिए संबंधित लाभुक श्रमिकों को अपने साथ बैंक खाता, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर रखना होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार निबंधन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा नेशनल डाटाबेस ऑफ अनोर्गनाइज्ड वर्कर्स तैयार किया जाएगा। जिसके आधार पर लाभुक श्रमिक सरकार द्वारा बनाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।