सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा):। खरसावां विधानसभा क्षेत्र 57 के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त सुबोध कुमार ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के प्री-रिवीजन एक्टिविटी के तहत चल रहे कार्यों का विभिन्न मतदान केंद्रों में औचक निरीक्षण किया। साथ ही उससे संबंधित बीएलओ के कार्यों का भी निरीक्षण एवं समीक्षा अपर उपायुक्त द्वारा किया गया।
मौके पर उन्होंने स्थानीय सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अंचलाधिकारी खरसावां की उपस्थिति में मतदान केंद्र संख्या 162, 163, 164, 165, 166 एवं 167 का निरीक्षण करते हुए प्रपत्रों का जांच किया। इस दौरान उपस्थित बीएलओ को उन्होंने मोबाइल नंबर एवं मकान संख्या अवश्य लेने का निर्देश दिया। सभी बीएलओ के द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। अपर उपायुक्त के द्वारा टूटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने, अपेक्षित सुधार करने एवं मृत और स्थानांतरण अनुपस्थित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाता सूची से नाम हटाने संबंधित कार्य में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। एवं अपेक्षित कागजात ससमय जमा करने का निर्देश दिया गया।
Related posts:
