Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) बालक मध्य विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सुमती कैवर्त उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानाध्यापक द्वारा बीते 23 अगस्त को उपायुक्त सह जिला समग्र शिक्षा अभियान के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई मध्यान्ह भोजन योजना संबंधी समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निर्देशों की जानकारी दी गई। जिसके तहत बताया गया कि विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाती है। साथ ही विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की साफ सफाई एवं प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सहित अन्य सभी बिंदुओं पर बिंदुवार विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की संजू देवी सहित अन्य सभी सदस्य और शिक्षक शिक्षिकाएं बैठक में मौजूद रहे।