Advertisements
Spread the love

जमीन चिन्हित करने का चल रहा है काम

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले के अल्पसंख्यक बच्चों को बेहतर शिक्षा-दीक्षा मुहैया कराने के लिए जिले के चांडिल प्रखंड के कपाली में अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल बनाया जाएगा।

 

जिसको लेकर जिला प्रशसान द्वारा जमीन चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में सरकार के अवर सचिव रवि रंजन मिश्रा ने उपायुक्त को पत्र लिख अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल के लिए चांडिल में जमीन चिन्हित कर विभाग को प्रस्ताव भेजने की बात कही गयी है। बताया जा रहा है कि एकलव्य मॉडल रेसीडिंसयल स्कूल की तर्ज पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। लगभग चार से पांच एकड़ भूमि में बनने वाले आवासीय स्कूल मे बच्चों को सभी सुविधा उपलब्ध होगी। विद्यालय में वर्ग 1 से 10 तक के बच्चों को विद्यालय में रहने, खाने, पुस्तक आदि की मुफ्त सुविधा होगी। अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब बच्चे यहां रहकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिले के डीसी अरवा राजकमल ने बताया सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा चांडिल प्रखंड में अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल खोलने को लेकर जमीन का चिन्हित किया जा रहा है। जमीन चिन्हित कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद विभाग स्तर पर स्वीकृति मिलते ही स्कूल निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होने बताया विद्यालय के लिए पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…