सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) चाइल्डलाइन सरायकेला- खरसावां के निर्देशक डॉ सुरेश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में इचागढ़ थाना परिसर में चौकीदारों की बैठक हुई।बैठक में जहां इचागढ़ थाना के सभी चौकीदारों को 1098–राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा के बारे में बताया गया। बाल श्रम ,बाल विवाह ,बाल शोषण, बाल तस्करी के बारे चौकीदारों को विस्तार पूर्वक बताया गया एवं ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता का कोरोना से मृत्यु हो गई है वैसे बच्चों को भी सहायता के लिए चाइल्ड लाइन 1098 में कॉल करके सूचना दे सकते हैं । वहां उपस्थित सभी चौकीदारों ने भी कहा कि जो बच्चे अपने अधिकार से वंचित है उनके सहायता के लिए चाइल्डलाइन के साथ मिलकर काम करेंगे और उनका सहयोग करेंगे । इसमें मुख्य रूप से चाइल्डलाइन के सदस्य अंबुज महतो और बृहस्पति महतो उपस्थित थे।
