Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़िया में शनिवार की रात सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली के घर में घुसकर चौकी के नीचे दो बक्से में रखे 3,50,000 नगदी एवं ढाई लाख के सोने चांदी का जेवर समेत कुल छह लाख की चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। गृहस्वामी ने इसकी शिकायत लिखित रूप से सरायकेला थाने में की है।

अख्तर अली के पुत्र इमरान अली ने दामाद पर चोरी का इल्जाम, थाना में लिखित शिकायत –

उन्होंने चोरी का आरोप अपने दामाद पर लगाया है। थाना में लिखित शिकायत करते हुए अख्तर अली के पुत्र इमरान अली ने दामाद खुर्शीद आलम पर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। अख्तर अली ने बताया है कि शनिवार की रात वे प्रतिदिन की भांति कमरे में चौकी पर सोए हुए थे।

दमाद ने क्या क्या लेकर रफुचक्कर हुआ –

चौकी के नीचे दो स्टील बक्से में ₹3,50,000 नगदी तथा लगभग ढाई लाख रुपैया का सोने चांदी का जेवर रखा हुआ था। उन्होंने बताया उसी बक्से में उनके जमीन के कागजात, बैंक के पासबुक एवं आधार कार्ड समेत सारे कागजात भी थे। जिसे चोर उठाकर ले गया। उन्होंने बताया कि चोर ग्रिल फांद कर अंदर घुसे और कमरे से दोनों बक्सा उठाकर ले गए।

ससुर ने अपने दमाद पर चोरी का आरोप :-

अख्तर हुसैन ने अपने दामाद कीताडीह की के खुर्शीद आलम पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए बताया है कि तीन-चार दिन पहले वह अपने एक दोस्त को लेकर आया था। उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन है कि उनके दामाद ने ही चोरी की होगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Advertisements

You missed