Spread the love

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) सही पोषण,देश रोशन के संकल्प के साथ उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर पोषण जागरुकता रथ को रवाना किया। यह जागरूकता रथ एक माह यानी आगामी 30 सितंबर तक सुदूरवर्त्ती गांव में जाकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगी।

Advertisements
Advertisements

कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर की थीम के साथ इस बार पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया है। डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि पोषण अभियान के दौरान जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा। फिर उन्हें विशेष अभियान के तहत या तो कम्युनिटी स्तर या फिर एमटीसी सेंटर में लाकर उनका इलाज किया जाएगा। इस दौरान पौष्टिक भोजन, योगा समेत अन्य तौर तरीकों से सभी को पोषित करने का प्रयास होगा। डीसी ने बताया जिले में पांच एमटीसी सेंटर में 45 बेड है जहां 20 से 25 बच्चे इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कुपोषण मुक्त समाज बनाने पर जोर देते हुए इस दिशा में स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग को बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, स्थापना उप समाहर्ता प्रमोद कुमार झा, समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिंहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सीडीपीओ एवं सेविका समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed