Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) विश्व जनसंख्या दिवस 2021 के अवसर पर जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में आगामी 13 से 31 जुलाई तक महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जाने वाले उक्त शिविर को लेकर सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार द्वारा दो शल्य चिकित्सा दल का गठन महिला बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए किया गया है।


जिसके तहत टीम ए में सर्जन डॉ मिता सिंह, सर्जन डॉ प्रमिला, सर्जन डॉ प्रीति माझी, निश्चेतक डॉ मनोज कुमार, स्टाफ नर्स सिस्टर प्रसादी खेस्स, स्टाफ नर्स सिस्टर रीता महतो एवं एएनएम सिस्टर अलका प्रधान होंगे। टीम बी में सर्जन डॉ रीना, सर्जन डॉ रश्मि लकड़ा, सर्जन डॉ संगीता केरकेट्टा, निश्चेतक डॉ अर्जुन सोरेन, स्टाफ नर्स सिस्टर आरती महतो, स्टाफ नर्स सिस्टर पार्वती मार्डी एवं स्टाफ नर्स सिस्टर सुनीता भेंगरा होंगे। दोनों ही टीमों के लिए निश्चेतक के रूप में डॉ दीपक माझी आरक्षित रहेंगे। इसी प्रकार दोनों ही टीमों के लिए टीटी सर्जन डॉ मनोरमा सिद्धेश आरक्षित रहेंगी।
इसके तहत 13 जुलाई को सदर अस्पताल सरायकेला एवं सीएचसी राजनगर, 14 जुलाई को सदर अस्पताल खरसावां, 15 जुलाई को सीएचसी चांडिल, 16 जुलाई को सीएचसी कुचाई, 17 जुलाई को सीएचसी गम्हरिया, 19 जुलाई को सीएचसी इचागढ़, 20 जुलाई को सदर अस्पताल सरायकेला, 22 जुलाई को सीएचसी नीमडीह, 23 जुलाई को सीएचसी खरसावां, 24 जुलाई को सीएचसी राजनगर, 26 जुलाई को सीएचसी चांडिल, 27 जुलाई को सीएचसी इचागढ़, 28 जुलाई को सीएचसी कुचाई, 29 जुलाई को सीएचसी नीमडीह, 30 जुलाई को सदर अस्पताल सरायकेला एवं 31 जुलाई को सीएचसी गम्हरिया में महिला बंध्याकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements

You missed