Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा)  कोरोना महामारी के दौरान भी शिक्षक अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाह करते हुए शिक्षा को प्रोत्साहन दे रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर सीनी स्थित गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने गरीब जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण करते हुए शिक्षक दिवस मनाया।

मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल का समय चल रहा है। जहां सभी लोग इससे त्रस्त हैं। विशेषकर गरीब बच्चों के लिए यह बहुत ही कठिनाई भरा समय है। बहुत सारे बच्चे अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। और उनके माता-पिता भी पाठ्य सामग्रियां नहीं खरीद पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुकुल यथासंभव ऐसे पढ़ने के इच्छुक जरूरतमंद गरीब विद्यार्थियों की मदद करने का प्रयास करेगा। गुरुकुल परिवार द्वारा पूरे कोरोना काल में जरूरतमंद बच्चों के लिए जगह-जगह जाकर पाठ्य सामग्री वितरित की जा रही है। और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर उमेश, विनीत, सरोज, सोम्यम, अनीश, सोनाक्षी, छोटी एवं रविंद्र कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed