आपसी समन्वय स्थापित करते योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करे : डीडीसी….
सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा किया।
बैठक क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ डीआरडीए निदेशक उमा महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं सभी जेएसएलपीएस बीपीएम उपस्थित रहे। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं का क्रमवार समीक्षा किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिन योजनाओं में कार्य की प्रगति में धीमी पाई, उसमें सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा तथा जेएसएलपीएस के पदाधिकारी कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने दिशा निर्देश दिए कि बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत सभी मृत पौधों के स्थान पर 10 सितम्बर तक नये पौधे लगाया जाए। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत रोडसाइड किए जा रहे पौधारोपण कार्य में सुधार लाए। तथा मानव दिवस सृजन मे सरायकेला जिला पुरे राज्य मे अति पिछड़ा है, जिसे बेहतर करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के 2016 -17 से 2020- 21 तक के लंबित आवास को जल्द से जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का समीक्षा करें।